Reliance Jio: पहले महंगा किया, फिर 200 रुपये सस्ता किया Jio ने चुपचाप री-लॉन्च किया यह धांसू प्लान.
December 31, 2024 | by vikashkumre011@gmail.com


Reliance Jio New Plan –
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से पेश किये गए प्लान में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा यूजर्स को पहले की ही तरह मिलती है. यानी आप जितना चाहें उतनी बात कर सकते हैं और 100 SMS रोजाना भेज सकते हैं.

Reliance Jio New Plan –
अगर आप भी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्रीपेड नंबर यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, कुछ महीने पहले रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने मोबाइल रिचार्ज के टैरिफ के रेट में इजाफा किया था. उस समय मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने कई प्लान की कीमत में बदलाव किया था. लेकिन उसके कुछ टाइम बाद ही कंपनी अपने 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान चुपचाप वापस लेकर आ गई थी. जुलाई के महीने में कंपनी ने इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,199 रुपये कर दी थी. लेकिन नए प्लान को कस्टमर के लिए कई फायदों के साथ लॉन्च किया गया है.
नए प्लान की वैलिडिटी को लेकर सबसे बड़ा बदलाव किया गया है. पहले प्लान की वैलिडिटी कंपनी की तरफ से 84 दिन की दी जाती थी. लेकिन अब इसे 14 दिन बढ़ाकर 98 दिन कर दिया गया है. यानी इसमें 14 दिन की ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी. पहले इस प्लान में कंपनी रोजाना 3GB डाटा देती थी.
लेकिन प्लान री-लॉन्च हुआ तो इसे 2GB कर दिया गया. पूरे प्लान में आपको कुल 192GB डेटा मिलेगा, जो कि पहले 252GB हुआ करता था. भले ही रोजाना मिलने वाला डाटा कम हो गया है फिर भी 999 रुपये वाले इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है.
रोजाना 100 SMS की सुविधा –
Jio की तरफ से इस प्लान को ‘Hero 5G’ प्लान का नाम दिया गया है. यह नाम 349 रुपये वाले प्लान के साथ भी शेयर किया गया है, जो सबसे कम कीमत वाला अनलिमिटेड 5G वाला प्लान है. रिलायंस जियो के इस प्लान में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पहले की तरह मिलती है. यानी आप जितना चाहें उतना बात कर सकते हैं और 100 SMS रोजाना भेज सकते हैं. इस मामले में Airtel का 979 रुपये वाला प्लान भी Jio से पीछे नहीं है, उसमें भी यूजर को यही सुविधाएं मिलती हैं.
जियो ने 999 रुपये वाले प्लान को वापस लाकर अच्छा दांव खेला है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो थोड़ा कम डाटा के साथ ज्यादा दिन चलने वाला प्लान और अनलिमिटेड 5G सर्विस चाहते हैं.
RELATED POSTS
View all